विश्वास की कीमत
डॉ. एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
दिल में भरा है अमृत का प्याला,
हर रिश्ते को समझा अनमोल नाला।
झूठे वादों पर भी कर लेते यकीन,
भावुक हृदय वाले पाते हैं बस गमगीन।
दुनिया ये बाज़ार है धोखे का,
जहाँ हर चेहरा है एक मुखौटा।
सच्चाई की राह पर चलने वाले,
अक्सर ही लूट लिए जाते हैं यहाँ।
अपनी भावनाओं को खुलकर ये कहते,
पर छल करने वालों से धोखा ही सहते।
प्यार और सहानुभूति की चाह में,
अक्सर ही आँसू पीते हैं राह में।
ये जानते भी हैं दुनिया की रीति,
फिर भी न छोड़ते अपनी सच्ची प्रीति।
इसी भोलेपन की मिलती है सज़ा,
भावुक हृदय वाले होते हैं सदा छला।