वकील बन गई तकरीर शानदार उसकी
बेफजूल की बात निकलती नही उसकी
तारीख पर बुलाती और फिर बढा देती
एकांत में समस्या सुलझती नही उसकी
न्याय सुनिश्चित के लिए तरकीब बतलाई
एक-आधी कोशिश नाकाम नही उसकी
जरूरत पर काम आती 'उपदेश' वकील
पुलिस से आज तक दुश्मनी नही उसकी
कवि - श्री उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'