तुम जा रहे हो मुझे छोड़कर तो चले जाओ,
पर बस इतना बता जाओ कि फिर कब आओगे।।
तुम भुले जा रहे हो मुझे तो बेशक भुल जाओ,
पर इतना बताओ कि फिर कब याद करोगे।।
कर लो जितना रूसवा करना है तुम हमे,
पर इतना बताओ फिर कभी एहतराम दोगे क्या।।
दे दो जितना दर्द देना है तुम हमे,
पर ये कहो फिर कभी खुशियां भी दोगे क्या।।
बिछा दो मेरी राहों में कांटे जितने बिछाने है तुम्हें,
पर ये बताओ फिर कभी फूल भी बिछाओगे क्या।।
दे दो भले ही वफ़ा करने पर तुम सजा -ए - मौत हमे,
पर ये बताओ फिर कभी अपने किए पर पछताओगे क्या।।
🥀 रीना कुमारी प्रजापत 🥀