कविता : लिखना मेरा काम....
बच्चों को प्यार करो
बुजुर्गों को आदर करो
ऐसा मैंने ये एक कविता लिखा
मगर ये न किसी ने पढ़ा न देखा
न किसी ने कमेंट किया
न किसी ने श्याबासी दिया
फिर भी अपना नेत्र गौतम नाम है
रुकूंगा नहीं लिखना मेरा काम है
रुकूंगा नहीं लिखना मेरा काम है.......
netra prasad gautam