पूनम की चांदनी तू
तू रिमझिम बरसात है।
जेठ की दोपहरी में
तू एक ठंडक एहसास है।
बरखा बहार तू ।
इस दिल का क़रार तू ।
तू हीं बरसती बूंदों की
फुहार है।
नफरतों से भरी दुनियां में
बस तू हीं तो एक यार है ।
बस तू हीं तो मेरा प्यार है।
कण कण में तू ।
मेरे पल पल में तू ।
तू हीं तो मेरा संसार है।
तू है तो सबकुछ है।
बिन तेरे सुना संसार है।
तू प्यार मेरा।
तू हीं दिलदार मेरा।
मेरे लिए तूने सबको छोड़ा
तेरा सत सत आभार है।
तू सचमुच में मेरा दोस्त मोहब्बत
प्यार है।
तू जिंदगी में मेरे रब का
सबसे खुशनुमा उपहार है।
तू हीं तो मेरा प्यार है ।
तुझसे से हीं मेरा संसार है।
तू हीं तो मेरा मान मर्यादा सम्मान
तरक्की विकास जीवन प्रकाश है।
तू हीं तो मेरा प्यार है....
तु हीं तो मेरा संसार है....