किसी के किस्मत में कोई दोष नहीं होता
सुना हे आलसी को कुछ करनेका जज्बा नहीं होता
भाग्य.नसीब.किस्मत सब ऊपर की बात हे
इन्सान को जोभी मिलता हे पर संतोष नहीं होता
गाड़ी बंगला शानो-शौकत में सब पड़ गये यारो
रुको वरना इस जिंदगी का कोई भरोषा नहीं होता
फिर तुमने जो सजाया हे परीवार की खातिर महल
सेकड़ो लोगो के बीच आखीर वो नीलाम हे होता
चलो चलते रहो जिंदगी हे. पर आहिस्ता-आहिस्ता
संभलकर जो चलता हे उसका नुकसान नहीं होता
के बी सोपारीवाला