रास्ते यहां बहोत हे दोस्त
रास्ते भी कोई कम नहीं
जीत सकता हूं बहोत कुछ
और हारने का गम नहीं
ना कभी मायूस होना
रखना ना माथे शिकस्त
ख्वाबो की उडान रखना
गीर जाये तो गम नहीं
मुसीबतो से ना गभराना
पल-पल वो टकरायेंगी
पर सारा चमन साथ हे
जो गभरायेगा कभी नहीं
परिया भी ढूंढ लेगी तुझको
द्वार तेरे जब आयेगी
बहारे खुशियों की लेकर
आँख तेरी भीग जायेंगी
के बी सोपारीवाला