💐💐Dedicated to my parents 🙏🙏
एक तेरी वजह से ही तो
खुशियां मेरी ज़िंदगी में है,
वरना मेरी ज़िंदगी तो दर्द भरी है।
तू है तो रोशनी मेरी ज़िंदगी में है,
तेरे बिना तो ये ज़िंदगी अंधेरों से घिरी है।
तू मेरी ज़िंदगी का एक हिस्सा है,
तू नहीं तो समझो ख़त्म मेरा किस्सा है।
एक तू ही तो विश्वास के क़ाबिल है,
वरना ये दुनियां तो देती मुझे सिर्फ़ घिस्सा है।
तेरे बिना मुफ़लिस हूॅं मैं,
तेरे साथ हमेशा महफ़ूज़ हूॅं मैं।
बग़ैर तेरे जीना मुमकिन नहीं,
तू है तो ही इस जहां में मशहूर हूॅं मैं।
✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️