तेरी तश्वीर है तेरी तश्वीर है
नैना जो बँध करले नैनोमें तूँ है
तेरी मंद मुस्कान प्यारी प्यारी है
कहें क्या तुझसे बस तुझसे यारी है
तेरी तश्वीर है....
तेरी तिरछी नज़रमें जादू क्या है
पढ़ना वो तो हर पल सिखाती है
तेरी अदाकारी जगमें निराली है
वाणी का तूँ बरसता स्नेहसागर है
तेरी तश्वीर है....
तेरी शरणमें आया तो क्या अपराध है
नाता तेरा-मेरा जन्म-जन्म का है
तेरी परछांईमें अब मेरा बसेरा है
दर्शन हो या न हो होता गुज़ारा है
तेरी तश्वीर है तेरी तश्वीर है......!!!!!