इन्तजार है मुझे प्यार वाली बात का
तुझसे होने वाली हसीन मुलाकात का
तेरे मेरे बीच होने वाली उस रात का
हाँ स्वैग वाली रात का
कम ऑन से विद मी
स्वैग रात! स्वैग रात! स्वैग रात!
हाँ जी स्वैग वाली रात !
बर्थडे वाला दिन और पल| वाली रात थी
हाथों मैं हाथ और तू मेरे साथ थी
कैसे बयां करू क्या कहना था उस रात का
है इन्तजार फिर वैसी मुलाकात का
हाँ स्वैग वाली रात का
कम ऑन से विद मी
स्वैग रात! स्वैग रात! स्वैग रात!
हाँ जी स्वैग वाली रात !
कुबूल है कुबूल करके पहली बारी पाया था
सात फेरे लेकर माथे सिंदूर भी लगाया था
हाँ मंगल सूत्र भी पवाया था
याद है मुझे बाँहों की वो गिरफ्तारी भी
कल ही तो तूने मुझे सीने से लगाया था
है इन्तजार मुझे वैसी हवालात का
हाँ स्वैग वाली रात का
कम ऑन से विद मी
स्वैग रात! स्वैग रात! स्वैग रात!
हाँ जी स्वैग वाली रात !
Originally Posted at : https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/ashok-pachaury-swag-raat