मेरी ज़िंदगी में खुशियां आ गई तेरे आ जाने से,
मेरे सारे दर्द - ओ - गम मिट गए तेरे आ जाने से।
मेरा साथ पाकर तुझे कैसा लगा ये तो मैं नहीं
जानती,
पर मुझे लगता है मेरी तन्हाई दूर हो गई तेरे आ
जाने से।
ख़्वाब जो देखे थे वो हक़ीक़त में बदल गए तेरे
आ जाने से,
अनजाने जो थे वो अपने बन गए तेरे आ जाने से।
लगता था ज़िंदगी बोझ है,
पर अब ये ही ज़िंदगी हसीं लगने लगी
तेरे आ जाने से।
मैं ख़ुश -मिज़ाज बन गई हूॅं तेरे आ जाने से,
मैं दुनियां की ज़ंजीरों से आज़ाद हो गई हूॅं
तेरे आ जाने से।
सहमी -सहमी सी रहती थी मैं पहले,
पर अब सारे डर मिट गए हैं तेरे आ जाने से।
ये जो दुनियां वाले मुझसे नफ़रत करते थे
प्यार करने लगे हैं तेरे आ जाने से,
मुझ पर ज़ुल्म होने बंद हो गए हैं तेरे आ जाने से।
बहुत जलील किया है मुझे लोगों ने,
पर अब मेरी आबरू लौट आई है तेरे आ जाने से।
✍️ रीना कुमारी प्रजापत