मेरे भोले-भंडारी तुम कितने दीन-दयाल प्रभु। 1
मात उमा के साथ गणपति मुरुगन हृदय विशाल प्रभु। 2
मेरी विनती सुन लो प्रभु दूर करो मेरे सारे कष्ट। 3
दुष्ट मति का नाश करो जो पथ तेरा करती भ्रष्ट। 4
मेरे आराध्य हो तुम ही मात भवानी हृदय बसी। 5
गणपति जी की पूजा करना मेरा अहो सौभाग्य ही। 6
मेरे रक्षक तुम ही बाबा मुरुगन देवा सेनापति। 7
मेरे सर तेरा हाथ रहे मेरी तो है अर्ज यही। 8
🙏जय भोले🙏🙏बम बम भोले🙏 9
🙏जय मात भवानी🙏🙏जय कालिका रानी🙏 10
🙏जय गणपति देवा🙏🙏नित्य करूं तेरी सेवा🙏 11
🙏जय कार्तिकेय महाराज🙏🙏संभालो मेरे सारे काज🙏 12
🙏जय नंदी की सवारी🙏🙏मुझ पर कृपा बरसाओ तुम्हारी🙏 13
🙏 मेरे मां-बाबा जय हो तुम्हारी 🙌
_______मनीषा सिंह