तलाशने दो उन्हें ख़ुद की राह
नए नए पंख निकले हैं
उड़ लेने दो उन्हें ये पल
माना कि ज़िन्दगी आसान नहीं है
फिर भी तलाशने दो उन्हें ख़ुद की राह..
नए युग की नयी उम्मीद हैं
तजुर्बों से उन्हें दिशा दिखाना
राह उनकी आसान बनाना
रोक न देना उनके कदम,अपने तजुर्बों की जंजीरों से..
लड़ने दो उन्हें उनके हिस्से की जंग
हार-जीत,सुख-दुख के खेल में तप लेने दो
ताक़त बनना,इंतज़ार करना,नज़र रखना
कि ज़िन्दगी का तराशा हुआ,रोशनी बिखेरता यह हीरा कहीं हमारा तो नहीं है ..
वन्दना सूद