एक कुंडलियां छंद- ❤️❤️
तज विनय-मूल,ज्ञान का,मन में रखें घमंड।
उसका निश्चय ही निकट,हो जाना है अंत।।
हो जाना है अंत, शुरू हो उल्टी गिनती ।
जबतक सीख न जाय, सभी से करना विनती ।।
'प्यासा' होय न ठीक,घमंडी तक का अभिनय ।पछताते ही रहे, जिसने डाली तज विनय।।
❤️❤️ 'प्यासा'

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




