सूंड़ में घुसी चींटी- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन" विख्यात "
नियम और कानून ,
रखकर ताक पर।
दिखा रहा अपने आप को,
कितना पाक है।
चिल्ला चिल्ला कर,
दिखा रहा।
झूठ की कितनी,
लंबी नाक है।
घुस गई सूंड़ में,
एक चींटी।
बिलबिला रहा,
और बजा रहा सीटी।
सीटी चोरी की है,
भाग रहे दो सिपाही पीछे।
देख रहा डंकी लाल,
छुपे किस कुर्सी के नीचे।