दिन - रात चले,
कोशिशों की राह पर ,
बेख़ौफ़ चलें।
हार को दिल से दूर दूर कर,
जग जीत चलें।
कठिन परिश्रम कर, सफलता प्राप्त कर चलें ।
मेहनत से मनोरथ को साधने चलें,
संकल्प को सिद्ध करें।
नए जोश से नए जुनून से,
धुन के मतवाले निकल पड़े।
हौसलों की उड़ान सदा बुलंदी चुम्मे
होगी हर मुश्किल आसान अगर इरादे हैं पक्के
साधक को सफलता की आशा,
यही है सफलता की परिभाषा।
चंदन अरोड़ा
डबवाली
सिरसा (हरियाणा)