मैं गीत लिखूँ तो लिखने दो,
मैं प्यार करूँ तो करने दो !!
जीना मुश्किल करना है करो,
पर मन का कुछ कर जाने दो !!
मैं आशिक़ भँवरा सौदाई,
फूलों से ही है काम मेरा !!
मुझको मधु ज़रा चुराने दो,
मुझे इश्क़ मोहब्बत करने दो !!
तुम कहो तो हद में उमर बीते,
तुम कहो तो हद मैं पार करूँ !!
यारा अभी नहीं तो कभी नहीं,
मुझको अब कुछ कर जाने दो !!
----वेदव्यास मिश्र
सर्वाधिकार अधीन है