सोहबत उसकी ना किया करो,
यकीं भी उस पर ना किया करो।
बड़ा फ़रेबी है वो,
दूर उससे हमेशा रहा करो।
खुद को तो उसने बर्बाद कर लिया,
अब तुम ना बर्बाद हो जाना।
अब आबाद होना उसका मुमकिन नहीं,
कहीं तुम भी उसके झांसे में फ़ंस ना जाना।
सोहबत ने उसकी कितनों को ही शराबी बना डाला,
दग़ाबाज़ी ने उसकी अच्छे अच्छों को ख़ाक कर डाला।
आए वो पास तुम्हारे तो तुम दूर चले जाना,
क्योंकि उसने कितने ही अमीरों को कंगाल बना डाला।
✍️ रीना कुमारी प्रजापत ✍️