सबसे जल्दी में अपनापन जताने लगता हु में ......
शायद थोड़ा अलग हूँ मे,
पर कोई बात नही हमें तो अपना व्यवहार सबसे अच्छा बनाकर रखना हैं, क्योंकि काफिले उन्ही के होते है जो सबसे अच्छा व्यवहार बनाकर रखते हैं , यह मायने नही रखता की आपने जिंदगी भर कितना पैसा कमाया ,
शमशान मे लोगो की भीड़ बताती हैं, कि कैसा व्यवहार था।
देवराज मालवीय ( devraj malviya) ✍️