रातों को जागकर स्वयं पढ़ता,
तब कहीं कोई जीवन गढ़ता,
शिक्षक का दायित्व है महान,
तब छात्रों का प्रेम है उमड़ता।
उजाला लाता मिटा कर अंधेरा,
तब होता जीवन का नया सवेरा,
शिक्षक का दायित्व है महान,
जो बसाता इंसानियत का बसेरा ।
गुण दोषों का कर अवलोकन,
जो करते है हमारा मूल्यांकन,
शिक्षक का दायित्व है महान,
जो करते है हमारा मार्गदर्शन।
कहते हैं शिक्षण कार्य है आसान,
कर के देखो, गर न हो परेशान,
शिक्षक का दायित्व है महान,
जो करता समस्या का समाधान।
शिक्षक ही माता-पिता और मित्र,
विविध रंगों से भरता जीवन चित्र,
शिक्षक का दायित्व है महान,
जो करता हमारे चरित्र को पवित्र।
करता उनका ही नित्य वंदन,
उनके पग रजकण ही चंदन,
शिक्षक का दायित्व है महान,
हृदय से आपको अभिवादन।
श्रेष्ठ होता है प्रत्येक दान,
धन हो या फिर हो ज्ञान,
जो देते जीवन की सीख,
शिक्षक तो हैं ही महान ।
दुर्गम काज में आप ही का ध्यान,
कर सकूँ वर्णन नहीं इतना ज्ञान,
समस्त शिक्षकों को मेरा प्रणाम,
भूल-चुक हो तो देना क्षमा -दान ।
🖊️सुभाष कुमार यादव

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




