(ग़ज़ल)
सवाल मत कर
___________
सवाल पर सवाल मत कर।
बेवजह बवाल मत कर।।
अपनी जुबां को बंद रख
बगावत का ख्याल मत कर।
फरेब से कुछ नहीं हासिल
स्याह को लाल मत कर ।
काम आती हैं दुआएं
बेजुबां को हलाल मत कर
निकल जा दिलो दिमाग से
तू जीना मुहाल मत कर ।
लहू से लाल हाथों से
मेरी देख-भाल मत कर ।
किसी ने कह दिया कुछ तो
तू उसका मलाल मत कर।
_______
~राम नरेश 'उज्ज्वल'
उज्ज्वल सदन
मुंशी खेड़ा,
लखनऊ-226012
मो.7071793707
ईमेल : ujjwal226009@gmail.com