बेकार में खुदकुशी न करो
करने वालों मौत आए बग़ैर ही मरने वालों
इस चमन में फूल मुश्किल से खिला है
ये मनुष्य जीवन मुश्किल से ही मिला है
अगर जीवन में अपना फीका सा रंग हो
तो किसी समस्या से जिन्दगी जीने में तकलीफ और तंग हो
तो अड़ोस पड़ोस दोस्त और यारों के पास जाओ
अपनी समस्या बता बता कर सुलझाओ
जीवन सुंदर है जीवन जीना सीखो मरना नहीं
अपने आप खुदकुशी कभी भी करना नहीं
अपने आप खुदकुशी कभी भी करना नहीं.......
----नेत्र प्रसाद गौतम