विभागीय जांच में सरकारी तीन बंदरों का खेल देखिए ।
लिप्त हैं घोटालों में, घोटालेबाज देखिए ।
बेशर्मी की हद हो गई ,
गीता पर हाथ रखकर ।
बोले सच मानिए हजूर ,
पाई -पाई का हिसाब है कागजों में देखिए ।
एक बंदर तो कुलांचीं मार कर ,
चश्मा लगाकर यूं बोला।।
ईमानदारी से काम कर रहे हैं।
पुराने वाले अधिकारी ,
बही खातों में कर गए हैं हेरा फेरी ।
हमारा तो हिसाब पाक- साफ है ।
रैलीयों में बोरा आपका, झोला हमारा ।।
फाइलों में सब फर्जी वाड़ा,
महोदय, देखिए खेल हमारा।।