संविधान हमारा- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात "
संविधान हमारा,
देश का आधार।
इसमें लिखे हैं,
हमारे अधिकार।
समानता, न्याय, भाईचारा,
ये हैं हमारे देश के आधार।
आओ मिलकर,
हम सब मानें।
संविधान के ,
इन नियमों को।
देश को बनाएं महान,
सब मिलकर करें प्रयास।