कुछ गलत संस्कार
कोरोना वायरस की तरह
साबित हो सकते हैं
असंसकारी पीढ़ी दर पीढ़ी
संक्रमित कर सकते हैं
और समाज को कुपोषित कर सकते हैं
बच्चें को खिलौना या पैसा ना दिया जाए
तो वह कुछ वक्त ही व्यथित रहेगा
यदि संस्कार ना दिया जाए 'उपदेश'
तो वह खुद तो रोयेगा ही
और जीवन भर कई लोगों को रुलायेगा
इसलिए संस्कार सर्वोत्तम धन हैं
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद