लघु से लघुतम
कुछ सहमा सा
कुछ आशाएं
कम से कमतर
कुछ पूर्ण हुयी
या नहीं भी हों
फिर आप मिले
और वो भी मिलीं
यहाँ वहाँ और
कहाँ गया
तब जाकर फिर
यह भी मिला
गुरु मिले 'आचार्य' जैसे
कुछ मित्र मिले 'गोस्वामी' से
कुछ शुभ चिंतक
और प्रेरणा स्त्रोत
"रीना जी" जैसे
करतीं कलमबद्ध
सूद [ब्याज] से लेना न
इनका कोई
प्रेरणा स्त्रोत 'वंदना सूद' मिलीं
'फ़िज़ा' के जैसी बहारें भी
'ताज' साहब जैसे सरताज मिले
राजा 'राजू जी' जैसे
कुशल मिले 'कौशल जी' से
'धर्म' कहूं या 'नाथ' कहूं
'मधुकर' मधु के 'चौबे' जी से
कृतिका जी जैसी ज्ञानी भी
और 'फौज़िआ' जी नसीबों से मिलीं
'गौतम' जैसे वैचारिक
हमको 'नेत्र प्रसाद' मिले
कुछ नया मिला
कुछ नए मिले
अंतर्मन में जहाँ द्वन्द मिला
वहीँ मिलीं 'अर्पिता पांडेय' जी
जहाँ जहाँ और जब जब
बात चली कुछ अपनों की
उनसे बचने की खातिर
रचना पढ़ी 'प्रजापत' की
कुछ कहानिया हिस्से आयीं
और स्नेह मिला अत्यंत जहाँ
कैसे उनका आभार करूँ
सच कहता हूँ 'वेदव्यास' जी
'कौशिक' जी जैसी समीक्षक मिलीं
'प्रभाकर' जी जैसे ज्ञानी भी
उद्घोष बार बार करते
भरते 'प्रकाश' से 'पांडे' जी
उद्घोष अभी तक हुआ नहीं
पर मिलीं 'सुप्रिया घोष' मुझे
समनामी 'अशोक' सुथार मिले
"स्वर्णा" सी 'कंचन जैन' भी तो
'अध्यात्म सिंह' और 'कमलकांत'
जिनमे व्याप्त सागर 'प्रशांत'
'चौरसिया' जी से 'पवन' मिली
कुछ उड़ने लगा कुछ खिलने लगा
'मुस्कान' मिली 'कौशिक' जी से
'आत्माराम' जी से आत्मसम्मान मिला
'गीतिका' जी से गीत मिले
'दीपक' जी से दीप्तिमान हुआ
'चौहान' जी 'दिनेश' साहब
लिखते हैं अति का कमाल
डॉ भी मिले 'राजेश पांडेय' जी से
और महानुभाव 'अशोक पाठक'
प्रतिभा न व्याप्त मेरे अंदर
फिर भी 'प्रतिमा सिंह' मिलीं
'रंजित' जी 'दीक्षित' मिले
और 'यादव' जी 'उमेश' भी
'स्नेह धारा' जी का 'स्नेह' मिला
'शीतल'ता 'अग्रवाल' जी से
'अनामिका' से नाम मिला
'धन्य' हुआ 'जिनपाल' जी से
'कविता' ली 'बेदी' जी से
'शांती' 'स्वरुप मिश्र' जी से
'सौर्य प्रधान' जी मिले
पर सौर्य न उनसे पा सका
'कृष्ण' मिले 'मुरारी' भी
'पारस राम अरोरा' भी
माननीय इतने मिले
सौभाग्य मेरा, सौभाग्य मेरा
अन्य नाम भी होंगे, है 'आशा'
में अभागा अभी तक पढ़ न सका
जीवन व्यतीत सा लगता है
पर कितना बाकी पढ़ने को
और कितना बाकी मिलने को
आभार सभी का करता हूँ
आचार्यों का समीक्षकों का
जो प्यार मिला इस मंच पर
उस टीम 'लिखन्तु' का
क्षमा प्रार्थना पहले ही
यदि अपराध नाम लेने में हो हुआ
----अशोक कुमार पचौरी