सख्त फैसले- डॉ एच सी विपिन कुमार जैन "विख्यात"
कमीशन न मिलने पर, सख्त फैसले ले रहे हैं।
ईमानदारों को, बाहर के रास्ते दिखा रहे हैं ।
अंकी,इंकी , डंकी लाल ,फर्जी अफसर बनकर।
फर्जी कागजातों पर, फर्जी कार्य कर रहे हैं ।
कल्लू कालिया इनसे भी, एक हाथ आगे निकल गया।
रिकॉर्ड गायब करके,एंट्री करप्शन से मिल गया।
दस टका कमीशन तय था, सरकारी गवाह बन गया।
लोग दे रहे हैं दुआएं, एक अच्छा काम कर गया।
जांचे चल रहीं, मुश्किलें बढ़ रहीं ।
अपनी-अपनी गर्दन, फंदे में दिखतीं।