किस्मत किसी का अच्छा या ख़राब नहीं होता किसी का बचपना किसी का जवानी किसी का बुढ़ापा चमकता है
क़िस्मत में क्या लिखा सभी अंजान है जिसमें जान नहीं न वह क़िस्मत नहीं _ क़िस्मत मोहताज है कर्म वो कर्तभ्य का
क़िस्मत का प्रयोग,काहिल_निकम्मा वो हासिद लोग करते बा किरदार इन्सान खुदा की फ़रमान में मंज़िल तलाश करता है
गर क़िस्मत के मानने वाले अच्छी नस्ल के सन्तान भी बद आचरण की माहौल अपना नसीब बिगड़ लेता है एक सोच
अच्छी सोच अच्छा बयावहर एक असूल पर मेहनत इसे क़िस्मत समझें_धन वो कुरसी मिलना क़िस्मत नहीं
झूठ बोल कर धोका देकर प्राप्ति किसी चीज़ का हासिल ज़िंदगी को बीमार मौत के बाद अशांति होना समझें
धन _ओहदा _शिक्षा और घर की गलत प्रयोग से कई नस्लें बर्बाद हो जाती है क्या इसे भी लिखी क़िस्मत समझेंगे
क़िस्मत सिर्फ़ पैगम्बर _ दूत _ prophet की लिखीं गई है बकिए लोग जो जैसा करेगा लिखा जायेगा
बचपन के ज़माने _रूपया से भरा थैला जिस दरवाज़ा पर पड़ा था आवाज़ देकर उसे दे दिया ये मेरा क़िस्मत नहीं था
कोई किसी को अच्छा कारनामा अच्छी कर्तभ्य से उसे तोहफ़ा या अवार्ड देता है तो इसे क़िस्मत समझा जा सकता है
वसी अहमद क़ादरी ! वसी अहमद अंसारी !
मुफक्किर ए कायनात ! मुफक्किर ए मखलूकात
दरवेश ! लेखक ! पोशीदा शायर ! 26.12.2025


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







