समाज का कलंक हैं ये,
देश की शान को मिटाते।
विकास के रास्ते रोकते हैं,
गरीबों को रुलाते।
कानून के शिकंजे में,
इनको फंसाना चाहिए।
ताकि सबको सबक मिले,
ईमानदारी से काम करना चाहिए।
देश हित में काम करना,
ये इनका फर्ज है।
रिश्वत लेना बंद करो,
नई जिंदगी की शुरुआत करो।
कर्मचारी होने का गौरव,
बचाओ इसे धूल से।
ईमानदारी से काम करो,
तभी होगा देश महान।