ऐ ! महादानी करके रक्तदान
तूने बचा ली आज एक नन्हीं सी जान।
नहीं थी तेरी जिनसे कोई भी पहचान
कर्तव्य किया तूने,फल से था तू भी अंजान।
बदले मे तुझे मिली है दुआओ की अनमोल ख़ान।
रक्तदान होता है बहुत बड़ा महादान
सत् सत् नमन है तुझे,कर दिया है तूने ऐसा काम महान।
-राशिका✍️✍️✍️