एक लड़की जिसे तुम जानते तक नहीं हो
उसके एक झलक के लिए बेकरार हो।
और एक लड़की जिसे तुम बचपन से जानते जो तुम्हारी बहन है तुम उससे हर पल लड़ने के लिए तैयार हो।
एक अंजान लड़की जिसके लिए तुम मां बाप पूरे परिवार को छोड़ने के लिए ज़िद्द पे अड़े हो।
क्या तुम्हें पता है अभी तुम जिस ज़मीन पे खड़े हो उसकी बुनियाद में तुम्हारे परिवार
वालों का कितना योगदान है!
मत भूलो बड़े अरमानों से लोग आशियाने
बसातें हैं जिसमे बच्चे नामक पौधा लगातें हैं।
अगर मेहनत से लगाई गई फ़सल खराब हो जाए तो बागवान को दर्द होना लाज़मी है।
मत भूलो है यह समय का चक्र जो कल था परसों भी रहेगा और आज़ भी है।
इसलिए जैसा करोगे वैसा हीं पाओगे।
सो आदमी वही जो सबके लिए सोंचता है।
वो नहीं जो किसी एक के लिए हज़ारों दिल तोड़ता है।
सो प्यार करना गुनाह नहीं पर
प्यार पर सबकुछ कुर्बान कर देना गुनाह जरूर है।
इसलिए प्यार में सबका सम्मान विश्वास संकल्पित होनी चाहिए।
इसमें स्वार्थीपन नहीं दिखनी चाहिए..
प्यार में स्वार्थीपन कभी भी नहीं दिखनी चाहिए..