#हाइकु-#ट्रंप की कला
********************
पाक हसीना
सिन्दूर की चमक
छूटे पसीना !१!
संदेश साफ
कारनामे न माफ
होगा इंसाफ !२!
दृढ़ टक्कर
सुदर्शन का चक्र
मील पत्थर !३!
सेना का जोश
उड़े पाक के होश
मिटा आक्रोश !४!
गहरा राज
युद्धविराम ताज
धरे जांबाज़ !५!
ट्रंप की कला
अंत भला सो भला
युद्ध तो टला !६!
●◉✿•◦✿•◦✿◉●
✍️ राजेश कुमार कौशल
(स्वरचित/मौलिक:12/05/2025)