एक बार तो आजा छम से मेरे
दीदार हो जाए मुखड़े की तेरे
तू रूप की रानी
मैं यौवन का राजा।
एक बार तो आजा।
एक बार तो छा जा।
दिल भाप रहा
मन हांफ रहा
तू हुस्न परी
तू जाने ज़िगर
मुझे बस तेरी हीं
चिंता फिकर।
उठा कर हाथ
अब ये दे तू हीं बता
दीवानें दिल को न
इतना सता।
लापता लापता...
तू है कहां बता.
तू है कहां बता..