लिखन्तु परिवार की तरफ से और अपनी तरफ से मैं आदरणीय अशोक कुमार पचौरी आर्द्र जी, जो इस समय इमर्जेंसी वार्ड में ज़िन्दगी और मौत से संघर्ष कर रहे हैं, उनके शीध्र स्वास्थ्य लाभ करने और वापिस इस मंच पर लौटने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।
आज फिर एक शख्स बीमार हो गया
हमसे रूठ कर जाने को तैयार हो गया
जिन्दगी और मौत से लड़ रहा है वो
बीमारी की साजिश का शिकार हो गया
मांग रहे हैं दुआएं मिल कर हम सभी
लिखन्तु पर दुआओं का अम्बार हो गया
वो लौट आएं घर जल्दी ही ठीक होकर
तो समझेंगे ईश्वर का चमत्कार हो गया
हमें यकीं है रंग लाएगी ये दुआएं हमारी
हर शख्स जो दुआ करने को तैयार हो गया
इस हालत में उन्हें देखकर गमगीन हैं यादव
क्यूं एक नए गम से वो सरोबार हो गया
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
आओ मिल कर दुआ करें कि ईश्वर श्री अशोक कुमार पचौरी आर्द्र जी को शीध्र स्वास्थ्य लाभ से अनुग्रहीत करें।
सर्वाधिकार अधीन है