कविता : छड़ी....
छड़ी चीज बड़ी अच्छी
नाम की है
वैसे छड़ी बहुत ही
काम की है
कभी कभार
समस्या खड़ी हो तो
उस बखत हाथ
में एक छड़ी हो तो
कोई दुश्मन भी मार
पीट करने से बाज आएगा
अगर वो हमला करे तो
खुद ही छड़ी से मार खाएगा
जब मार खाएगा
सरपट भाग जाएगा
फिर कभी वो भूल
से भी पास न आएगा
वैसे छड़ी पकड़ बुजुर्ग
लोग भी चल पाएंगे
अगर छड़ी न हो बुजुर्ग भी
घर में ही रह जाएंगे
कभी मत सोचना
छड़ी सिर्फ नाम की है
छड़ी तो जीवन में
जबरदस्त काम की है
छड़ी तो जीवन में
जबरदस्त काम की है.......
netra prasad gautam

The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra



The Flower of Word by Vedvyas Mishra




