बेवजह खुशियां जताने से
क्या फायदा
खींच कर होठों को मुस्कराने से
क्या फायदा
हसरतें दिल में,जो भी ,कह दो
नहीं बताने से
क्या फायदा
दिल आपका भी भारी
दिल हमारा भी भारी
दो दो भारियां ढोते जाने से
क्या फायदा
तुम वही करो,जो तुम्हारा दिल
चाहता है
करीब होकर भी
दरमियानी दिखाने से
क्या फायदा।
सर्वाधिकार अधीन है