सकारात्मक सोच से भरा है जीवन,
हर मुश्किल में भी मुस्कुराना सीखो।
नकारात्मकता को दूर भगाकर,
आशा की किरण को दिल में बसा लो।
जीवन में उतार-चढ़ाव आते हैं,
पर हमें हार नहीं माननी है।
सकारात्मक सोच से हम आगे बढ़ते हैं,
और जीवन को नया मुकाम देते हैं।
सोचो सकारात्मक, जीओ सकारात्मक,
हर पल को जी भरकर जियो।
नकारात्मकता को त्यागकर,
जीवन को खुशियों से भर दो।
सकारात्मक सोच से ही हम,
जीवन की चुनौतियों का सामना कर सकते हैं।
इसलिए सोच को सकारात्मक बनाओ,
और जीवन को सफल बनाओ।
----इंदरजोत कौर