पैसे देकर जो पढ़ाई की हमने,
मुझे लगता है कि हमने सिर्फ अंग्रेजी सीखी,
संस्कार तो भूल गए और संस्कृति भी पड़ गई फीकी,
पश्चिम की सभ्यता से इस कदर हुए प्रभावित,
हमने सिर्फ एक दूसरे को नीचा दिखाने की कला सीखी,
बड़े शान से कहते हैं मेरे बच्चे महंगे स्कूल में पढ़ते हैं,
क्या तुमने अपने बच्चों में कोई ख़ासियत देखी,
अगर देखें तो पब और स्पा देखे,
कई वृद्धा आश्रम खुलते देखे मैने,
पैसे देकर भी सही शिक्षा न मिल सकी,
आधे कपड़ों में घूमते लोग देखे,
पैसे देकर पढ़ी संस्कृति गोरो की,
पढ़ी संस्कृति गोरो की,
सर्वाधिकार अधीन है