पेड़ लगाना पड़ता है
जिंदा रहने के लिए
पेड़ लगाना पड़ता है...।।
सांस लेने के लिए
जीवन खुशहाल जीने के लिए
छाया नसीब करने के लिए
पेड़ लगाना पड़ता है...।।
ठंडी और प्राकृतिक हवाएं पाने के लिए
पृथ्वी को बचाने के लिए
पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए
पेड़ लगाना पड़ता है....।।
प्राकृतिक फल फूल खाने के लिए
सूरज की गर्मी से बचाने के लिए
जीवन में सुख पाने के लिए
पेड़ लगाना पड़ता है....।।
- सुप्रिया साहू