कापीराइट गीत
कापीराइट हैपी फादर्स डे टू आल
मां ने मुझ को जन्म दिया पापा ने मुझको पाला है
मां ने मुझको ज्ञान दिया पापा ने मुझे संभाला है
मां ने मुझको ख्वाब दिखाए सबसे
पहले बचपन में
पापा ने साकार किए ये सपने सारे तन मन में
मां ने सिखलाया जीना पापा का रोल निराला है
मां मुझको ज्ञान दिया .............
ये सपनों की तस्वीर नई पाई है मम्मी पापा से
खुशियां सारी जीवन की पाई हैं मम्मी पापा से
हर मुश्किल से लङकर दोनों ने मुझे निकाला है
मां ने मुझको ज्ञान दिया .........
जो कुछ मम्मी से पाया पापा वो सब कैसे देते
ख्वाब किए पूरे पापा ने मुझ को खुशियां देते देते
मेरे लिए ही जिए मरे मुझको रोज संभाला है
मां ने मुझको ज्ञान दिया..........
भगवान से बढ़ कर होते हैं पापा मम्मी दुनियां में
इनसे ही पहचान है मेरी इस र॔ग- बिरंगी दुनियां में
इनके बिन सूना-सून हर मन्दिर और शिवाला है
मां ने मुझको ज्ञान दिया.........
काश मेरे मम्मी पापा रहते साथ मेरे घर में
खलती नहीं कमी उनकी मुझको अपने ही घर में
घर आ जा पापा मम्मी क्यूं मुझसे बैर निकाला है
मां ने मुझको ज्ञान दिया ............
- लेखराम यादव
( मौलिक रचना )
सर्वाधिकार अधीन है