नए वर्ष की शुभकामनाएँ
हर पल हर दिशा हर दशा
आपकी कामयाबी से जगमगाए
हर प्रार्थना हर आशीष हर दुआ
आपके जीवन को और निखारे
मान-सम्मान,धन-वैभव,ज्ञान-विज्ञान
आपको पूर्ण रूप से सुसज्जित करें
सुख-दुख,हानि-लाभ,खुशी-गम
अपने आने जाने का एहसास ही न होने दें
आदि से मध्य,मध्य से अन्त का नया साल
आपकी झोलियाँ खुशियों से ऐसे भर दे
कि हर नया साल बीते साल के जैसा हो यही दुआ मन से निकले ..
वन्दना सूद