नमस्कार प्रणाम सज्जनो
साथी संगी और अग्रजो
मेरा नाम अमित गोस्वामी
अपना नाम बताएँगे क्या?
यह कविता कोई नहीं है कविता
कविता होती है क्या बतलायेंगे क्या?
उदाहरणार्थ प्रस्तुत किया है
सादर सभी बंधुओं हेतु
जुड़ना - लिखना लॉगिन करना
अब तो खुद कर पाएंगे ना?
हमें अपने पाठकों एवं रचनाकारों से बहुत से ईमेल आरहे हैं - कि वह लिखन्तु डॉट कॉम पर अकाउंट बनाने - अकाउंट में लॉगिन करने या रचना प्रकाशन में समस्याओं का सामना कर रहे हैं - अतएव कृपया सम्बंधित समस्या के लिए हमने वीडियो बनाया है - इस वीडियो में आप अच्छी तरह से समझ पाएंगे कि लिखन्तु डॉट कॉम पर जुड़ना - लॉगिन करना या लिखना बहुत आसान है - इसके बाद भी कोई समस्या रहती है तो आप हमें डिटेल में हमारी ईमेल आईडी पर अवगत करा सकते हैं
देखें हेल्प वीडियो