(बाल कविता)
उड़ने वाला बच्चा
______________
उड़ने वाला बच्चा देखा
मैंने एक अनोखा !
पता नहीं सच था या कोई
मुझे हुआ था धोखा !!
तितली जैसे पंख रंगीले
फूलों जैसे कपड़े !
आसमान के सूर्य चंद्र को
एक हाथ से पकड़े !!
सर सर सर सर नील गगन में
रॉकेट जैसे घूमे !
पलटा खाए, गाना गाए
सूर्य चंद्र को चूमे !!
गंगा मैया हर हर हर हर
बहने लगी अचानक !
नभ में घना अँधेरा छाया
आँधी चली भयानक!!
बिजली कड़की, बादल गरजे
बरसा पानी झम झम!
निर्भय होकर झांझ मंजीरा
ढोल बजाया ढम ढम !!
सूरज चंदा हाथ से छूटे
पहुँँचे अपने घर पर !
बच्चे ने फिर छड़ी घुमाई
बरसी नोटें फर फर !!
नोट बीनने पहुँँचा जैसे
पड़ा गाल पर चाँटा !
उठ जा जल्दी, विद्यालय जा,
मम्मी जी ने डाँटा !!
_____
राम नरेश 'उज्ज्वल'
उज्ज्वल सदन
मुंशी खेड़ा,(अपोजिट: S-169
ट्रांसपोर्ट नगर) एल.डी.ए. कालोनी
लखनऊ-226012
मो: 07071793707
ईमेल : ujjwal226009@gmail.com


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







