कठिन कटार, तीखी -तीखी धार -धार किये
तीरन हजार वही नैना कजरारे हैं
मरम हमार पर वार बार बार करे
धारी तलवार वहीं नैना कजरारे हैं
देख देख घूर घूर आईने को चूर चूर
करें हर बार वही नैना कजरारे हैं
लड़ै बिनु कारन के ऐसे बहु कारन को
सृजन हजार वही नैना कजरारे हैं।
सर्वाधिकार अधीन है