सुनो एक बात बताओ
तुम रोज़ रात सपनों में मेरे आते हो,
क्या मैं भी कभी सपनों में तुम्हारे आती हूॅं ?
तुम हर पल ख़्वाबों ख़यालों में मेरे रहते हो,
क्या मैं भी कभी ख़यालों में तुम्हारे रहती हूॅं ?
सुनो एक बात बताओ.......
सुनो एक बात बताओ
तुम दिन-रात, हर घड़ी, हर पल नहीं होने पर भी
मेरी आंखों के सामने घूमते रहते हो,
क्या मैं भी कभी बिना तुम्हारे पास हुए
नज़र तुम्हें आई हूॅं ?
तुम हर धड़कन में मेरी धड़कते रहते हो,
क्या मैं भी कभी दिल में तुम्हारे आई हूॅं ?
सुनो एक बात बताओ.........
सुनो एक बात बताओ
तुम यादों में मेरी हमेशा रहते हो,
क्या मैं भी कभी याद तुम्हें आती हूॅं ?
मेरी हर बात में तुम शामिल रहते हो,
क्या मैं भी कभी तुम्हारे किसी लफ़्ज़ में होती हूॅं ?
सुनो एक बात बताओ.......
💐 रीना कुमारी प्रजापत 💐