न जाने क्यों??
समुद्र में तूफान आया
न हम उस दरिया के जल
न ही दरिया के किनारे की मिट्टी
न उसमें रहने वाले कोई जीव
न हवा के बहाव को हमने नियन्त्रित किया
न चाँद को हमने प्रभावित किया
न सूरज की तपश में हमारा कोई योगदान
फिर भी क्यों ?
उस तूफान का ज़िम्मेदार हमें ठहराया गया???
वन्दना सूद