✨ मेरी दोस्त ✨
पागल-सी है, झल्ली-सी है,
रोते इंसान को भी हँसा दे—
ऐसी है मेरी दोस्त।
सबको अपना बना ले वो एक पल में,
हर चेहरे पर मुस्कान सजा दे—
ऐसी है मेरी दोस्त।
बच्ची-सी है, बच्ची जैसी हरकतें करती है,
नासमझ सही, पर दिल की बेहद साफ़ है।
अनमैच्योर है, पर लफ़्ज़ बोलने से पहले
सोचना उसे आता ही कहाँ है।
कभी किसी का दिल दुखाने के इरादे से
उसकी ज़ुबान कुछ कहती ही नहीं,
मासूमियत उसकी पहचान है,
इसीलिए वो सबसे अलग है कहीं।
उसके पास वक़्त बीतने का एहसास नहीं,
दुनियादारी की रस्मों से वो अनजान है।
उड़ने का है शौक़ उसे,
ज़िंदगी खुलकर जीना उसका अरमान है।
बहुत अच्छी है वो, मेरी एक दोस्त,
मेरी दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत पहचान है —
मेरी दोस्त 💖
✦ ✦ ✦
— Gitanjali Gavel ✍️


The Flower of Word by Vedvyas Mishra
The novel 'Nevla' (The Mongoose) by Vedvyas Mishra
The Flower of Word by Vedvyas Mishra







