मोहब्बत में याचक की जिन्दगी भी कम नही।
तुम्हारे दूर रहने से सूखे पत्ते की तरह दम नही।।
दिल से मिलने का मन करे रिश्ता बनाए रखना।
मौका निकाल कर कभी-कभी आना कम नही।।
पुरानी मीठी यादें और एहसास से झोली भरी।
जो कुछ तुमने दिया 'उपदेश' वह भी कम नही।।
- उपदेश कुमार शाक्यावार 'उपदेश'
गाजियाबाद