' जानलेवा हमले का आरोपी पकड़ा ,तमंचा बरामद
शिवानी जैन एडवोकेट की रिपोर्ट
अलीगढ़ के थाना पेशावर पुलिस ने जानलेवा हमले के मुकदमे में फरार चल रहे आरोपों को गिरफ्तार कर लिया इसके पास से पुलिस ने तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नेत्रपाल पुत्र चन्द्रपाल सिह निवासी वसेरा थाना पिसावा । पुलिस ने इसको ठेका शराव नगरिया विजना से 100 मीटर पहले जट्टारी जाने वाले रोड से पकड़ने का दावा किया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसएसआई सुदीप कुमार , ट्रेनी एसआई टीटू कुमार , हेड कॉन्स्टेबल प्रवीन दीक्षित व हेमन्त कुमार शामिल रहे ।