तू शक्तिमान नहीं
सर्व शक्तिमान है
तेरे अंदर भी वह
ईश्वर विद्यमान है
डर नहीं आंधी से तू
तूफ़ान से टकरा जा तू
भूकंप हो भूचाल हो
सबका है महाराजा तू
उठा कदम
बढ़ा कदम
सभी करें
तुझे नमन
तू बड़ा महान है
तू शक्तिमान नहीं
सर्व शक्तिमान है
तेरे अंदर भी वह
ईश्वर विद्यमान है
पड़े जहां जहां कदम
झुके वहां वहां चमन
करके ईश को नमन
प्यार का खिला चमन
मुड़े जिस तरफ कदम
बंजर हो या हो उपवन
खुले हुए असंख्य रास्ते
वहीं विद्यमान हैं
तू शक्तिमान नहीं
सर्व शक्तिमान है
तेरे अंदर भी वह
ईश्वर विद्यमान है
उठा कदम
बढ़ा कदम
सभी करें
तुझे नमन
तू बड़ा महान है
तेरे अंदर भी वह
ईश्वर विद्यमान है
Originally posted at : https://www.amarujala.com/kavya/mere-alfaz/ashok-pachaury-shaktimaan-9029